थानाखास में बनाएंगे प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ गौ अभ्यारण्य : एसडीएम

रोजाना24,ऊना : गौ अभ्यारण्य थानाखास की प्रबंधन समिति की बैठक आज एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम बंगाणा ने कहा कि गौ अभ्यारण्य थानाखास को सर्वश्रेष्ठ गौ-अभ्यारण्य बनाने के सभी को एकजुट होकर भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 280 बेसहारा गौवंश को आसरा दिया गया है जिनकी सेवा में गौ-सेवक दिन-रात तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश के उपचार के लिए प्रतिदिन एक पशु औषधियोजक बारी-बारी से डियूटी देते हैं। इसके अलावा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उपमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची जाती हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से गौ अभ्यारण्य की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने-अपने स्तर पर योगदान देना का आहवान किया।बैठक में चारा पहुंचाने के लिए ट्रेक्टर की व्यवस्था, दवाईयों की आपूर्ति, गौ-सेवकों के लिए रहने व उनको वेतन अदा करने की व्यवस्था बारे विस्तार से चर्चा की गई और इस बारे सुझाव मांगे गए।इस अवसर पर गौ-सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतेन्द्र ठाकुर, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार, एक्सईएन शशि धमान, एसडीओ हरभजन, बागवानी विकास अधिकारी संगीता, रेंज अधिकारी संदीप सेठी सहित अन्य उपस्थित थे।