नई गाइडलान्स के साथ इंदिरा स्टेडियम ऊना खिलाड़ियों के खुला,18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक

रोजाना24,ऊना ः करीब 6 माह बाद इंदिरा स्टेडियम ऊना खिलाड़ियों के लिए खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। दिशा-निर्देशों के मुताबिक 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी के प्रवेश के लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक होगी। बिना अभिभावकों की एनओसी के नाबालिग खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पचास वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।

खेल परिसर में प्रवेश से पहले सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा तथा उपकरणों की अदला-बदली नहीं की जा सकेगी। खेल उपकरण उपयोग के बाद सैनिटाइज किए जाएंगे। कोविड महामारी के चलते बनाए गए कंटेनमेंट जोन तथा बफर जोन से खिलाड़ियों के खेल स्टेडियम आने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा निजी खेल अकादमियों पर भी रोक रहेगी। जिला में खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण शिविर बिना खेल विभाग की मंजूरी के आयोजित नहीं किए जा सकते हैं। खेल विभाग से अनुमति मिलने के उपरांत ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा सकेगा।

स्टेडियम में आने के लिए खिलाड़ियों को कोच द्वारा दी गई समय-सारिणी का अनुपालन करना होगा, ताकि सामाजिक दूरी की नियम की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके। कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी एसओपी का खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को ध्यान रखना होगा।

इस संबंध में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कोविड संकट के बीच इंदिरा स्टेडियम को खोल दिया गया है, लेकिन महामारी से बचाव के लिए खिलाड़ियों तथा कोच अनिवार्य रूप से गाइडलाइंस का पालन करें। अगर किसी भी खिलाड़ी को बुखार, खांसी या फिर फ्लू से मिलता-जुलता कोई भी लक्षण है, तो वह स्टेडियम में न आए। उन्होंने कहा कि विभाग ने गाइडलाइंस सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की हैं तथा इन्हीं गाइडलाइंस की अनुपालना से ही महामारी से बचा जा सकता है।