……
बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर…
भरमौर 19. सितम्बर ….. जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के तहत आने वाले विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के 18 पदों को साक्षात्कार के माध्यम से 15 अक्टूबर 2020 को उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे भरे जाएंगे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भरमौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र बगड़ू , दुर्गेठी, कुठार, पलाणी, उरना, सेरी,भरमौर, बड़ग्रां व सुलाखर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे |
आंगनवाड़ी केंद्र सिरडी, चोबिया, ग्रोंडा, तूह, गुवाला, दियोल, बडेई, बड़ग्रां, कुठेड़ व गुवाड़ में सहायिकाओं के पदों को भरा जाएगा|
इन पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसके लिए इच्छुक महिला पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर 12 अक्टूबर 2020 तक आवेदन पत्र कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर में जमा करवा सकते हैं|
आवेदन पत्र के साथ सत्यापित प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो, आयु प्रमाण पत्र जो कि तहसीलदार से कम पद वाले अधिकारी द्वारा जारी ना किया गया हो, इस के साथ साथ अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र, विधवा आवेदन करता पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने या प्राप्त ना करने के बारे प्रमाण पत्र की प्रतियां सलंग्न करें | साक्षात्कार के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने अनिवार्य होंगे अन्यथा उम्मीदवारी की पात्रता रद्द कर दी जाएगी |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता + 2 या समकक्ष तथा सहायिका के पद हेतु आठवीं पास है| आयु सीमा 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदन कर्ता के परिवार की सालाना आय 35 हजार रुपए से अधिक ना हो तथा आवेदक का नाम का इंद्राज 1 जनवरी 2020 को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण में होना अनिवार्य है| अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भरमौर के दूरभाष नंबर 01895-225074 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं|