जिला प्रशासन कोरोना काल में लोगों की सेवा मे तत्पर

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट जिले मे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थित रूप से कमर कसी हुई है ।

जिले के डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल और एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना स्वयं हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।

 कोरोना पाजिटिव केसो में वृद्धि न हो इसके लिए जिले के विभिन्न विभाग राज्य सरकार द्वारा चलाए गए मिशन फतेह की कामयाबी हेतु लगे हुए हैं । सिविल सर्जन अपनी टीम के साथ कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं ।

नगर निगम, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट , शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी वर्कर्स हर कोई अपने-अपने स्तर पर जनता की सेवा करने मे लगा हुआ है।

डिप्टी कमिश्नर खुद जिले की जनता के साथ संवाद बनाए हुए हैं जिसके चलते आम आदमी मे सुरक्षा की भावना बढ़ रही है ।

पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना काल में 24×7 अपनी सेवाएं दे रहा है । जिला अधिकारियों की सेवा भावना से आमजन में सकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है और यही उर्जा लोगों को कोरोना वायरस से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।