स्वार्थ की राह आत्मघाती है, परमार्थ ही जीवन है : सोनिया महाजन

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : आज सारा विश्व कोरोना संक्रमण से ग्रस्त है, हर आम और खास इस महामारी से कहीं न कहीं प्रभावित हो रहा है । इस अदृश्य वायरस के आगे विश्व की बड़ी शक्तियां अमेरिका और यूरोप भी नतमस्तक होकर खड़े हैं । इसका मूल कारण मानव का केवल अपने प्रति स्वार्थ और प्रकृति से उलझना ही है । मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति के पवित्र पांच तत्वों को भी प्रदूषित करने का प्रयास किया है अब यह पूरी मानव जाति के लिए घातक सिद्ध हो रहा है । प्रकृति के एक झटके ने हमें समझा दिया है कि स्वार्थ की राह आत्मघाती है और परमार्थ ही जीवन है । यह विचार सन्नी क्रिएशन की सीइओ और ग्लोबल ऐंटी करप्शन फाउंडेशन रिपब्लिक आफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव मैंबर सोनिया महाजन ने विशेष वार्ता के दौरान व्यक्त किए ।

उन्होंने कहा कि वह खुद भी एक बिजनस वूमन हैं, कोरोना के चलते हुए लाकडाउन से उनका बिजनेस भी प्रभावित हुआ है, लोगों की खरीद शक्ति  काफी कम हुई है लेकिन अब अनलाक की प्रक्रिया के बाद बिजनेस कुछ पटरी पर लौटने लगा है । उन्होंने आगे कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देने के लिए अपने स्वार्थ का त्याग करना होगा और समाज की बेहतरी के लिए सकारात्मक सोच से आगे बढ़ना होगा