रोजाना२४,पठानकोट(समीर गुप्ता): कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हैं, छात्र मूलरूप से आनलाइन पढ़ाई ही कर रहे हैं । आनलाइन व्यवस्था में छात्रो को बेहतर सपोर्ट देने के लिए पंजाब सरकार ने अपने तौर पर भी छात्रो को प्रोफेशनल ढंग से आनलाइन मदद देने की पहल की है इसी कड़ी में पठानकोट के जिला रोजगार जनरेशन और ट्रेनिंग अफसर गुरमेल सिंह की देखरेख मे वेबीनार का आयोजन किया गया ।
इस वेबीनार मेेें अमन भल्ला और तवी कालेज के 38 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस वेबीनार में छात्रों को सितंबर माह में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेगा रोजगार मेले संबंधी भी जानकारी दी गई ।