रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : पठानकोट जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक दिनेश सिंह बब्बू के नेतृत्व में पंजाब में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर भाजपा विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशानिर्देश के अनुसार किया गया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावों के दौरान वायदा किया था कि यदि उनकी सरकार पंजाब में सत्ता प्राप्त करती है तो राज्य से अवैध नशे के कारोबार का तुरंत खात्मा किया जाएगा। परन्तु मौजूदा सरकार को सत्ता में आए लगभग चार साल हो गए हैं लेकिन नशे का अवैध व्यापार घटने की बजाय बिना रोक टोक बढता जा रहा है । यह सभी सरकारी संरक्षण के कारण ही संभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि शराब कांड की निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए तभी सही तथ्य सामने आएंगे । इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पंजाब के विभिन्न शहरों में बीते कुछ समय से जहरीली शराब पीने से कई लोगों के मरने के बाद , सरकार की तरफ से इसकी जांच हेतू एसआईटी बनाई गई है परन्तु विपक्ष इससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। इसी के चलते पहले अकाली दल ने राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया था और अब बीजेपी द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है।
समूचे विपक्ष का कहना है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि यह पता लग सके कि पंजाब में जहरीली शराब बनाने वालों को कौन संरक्षण दे रहा है।