रोज़ाना24, पठानकोट (समीर गुप्ता) : पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रति राज्य भर में मिशन फतेह चलाया जा रहा है, प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभाग इस मिशन को कामयाब करने मे जुटे हुए हैं । इसी कड़ी मे पठानकोट जिले के सहकारिता विभाग ने भी मिशन फतेह को कामयाब करने के लिए कमर कस ली है ।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं पठानकोट ने बताया कि जिले मे पड़ती 38 सहकारी सभाओं के समस्त मेंबर अपने – अपने हल्के मे लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने मे लगे हुए हैं । लोगो को बताया जा रहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने, समय-समय पर अपने हाथ अच्छे से साफ करने चाहिए,सामाजिक दूरी की पूरी पालना करे और घर के बुजुर्गो एव छोटे बच्चो का विशेष ध्यान रखे
इसके अलावा बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की भी सलाह दी जा रही है ताकि इस वायरस के फैलाव को रोका जा सके ।