फूटपाथ पर रह रहे बच्चों के साथ विश्व सत्संग सभा और नामधारी संगत ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

रोजाना२४,नई दिल्ली : विश्व सत्संग सभा ने आज स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अलग प्रकार का आयोजन किया.इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने फूटपाथ पर रह रहे बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।सभा सदस्योंं द्वारा बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी सामान, जूते,मास्क, और खाने का सामान बाँटा गया।और बच्चों को शिक्षा का महत्व भी समझाया  गया ताकि बच्चे भीख माँगना छोड़ कर शिक्षा की तरफ़ ध्यान दें।नामधारी समाज के प्रथम गुरु राम सिंह के बारे में भी बताया की किस तरह उनका योगदान  देश को आज़ादी दिलवाने में रहा .ये संस्था आत्मनिर्भरता पर ध्यान देते हुए काफ़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी है।इस कार्यक्रम में अरविन्दर सिंह, मनजीत सिंह, करन सिंह, सतनाम कौर, सरोज कौर, शरणजीत कौर, साहिबा कौर, प्रीति सिंघ का अग्रणी योगदान रहा।

गौरतलब है कि विश्व सत्संग सभा द्वारा चलायी जा रही निशुल्क विद्या दान जिसमें दिल्ली में लगभग ५०० बच्चे पढ़ रहे हैं।