रोजाना२४,जयपुर : बीते महीनों में लॉकडाउन के वक्त अपने अभियान सीनियर पैट्रोल के दौरान रॉबिन हुड आर्मी ने देश भर में लगभग 2000 बुज़ुर्ग परिवारों को, उनके घर पर हर तरह की सहायता और सहयोग उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त की। इस अभियान के अतिरिक्त भी अनेक बाधाओं को पार करतेे हुए RHA ने दुनिया भर में 25 लाख से ज्यादा लोगों तक राशन तथा अन्य सामग्री पहुंचा कर उनकी सेवा-सहायता की है.
अब, कोविड-19 और रोजगार के वर्तमान हालात में रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य अपनी सबसे बड़ी और लंबे समय तक चलने वाली योजना की तैयारी में जुटे हैं। मिशन 30 मिलियन नामक इस योजना का लक्ष्य 45 दिनों में 30 मिलियन (03 करोड़) लोगों को भोजन सामग्री मुहैया कराना है।
इस महान काम में कोई भी तैयार भोजन, सूखा राशन जैसे आटा, दाल, चावल और सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, ग्लव्स आदि डोनेट कर सहायता कर सकता है। इच्छुक दानी सज्जन इस काम में अपनी वाहन सहयोग से आवागमन में भी मदद कर सकते हैं। इन सबसे बढ़कर, चाहें तो बतौर स्वंयसेवी आप अपना समय इस नेक-पुण्य काम के लिए डोनेट कर सकते हैं।संस्था प्रतिनिधि पंकज ने सभी जयपुर वासियों से आहवान किया है कि सभी सामर्थ्यवान लोग इस कार्य को संपूर्ण करवाने में सहयोग करें.
मिशन 30 मिलियंस के तहत रॉबिन हुड आर्मी के पंकज कुमार ने कहा कि 1 जुलाई से अब तक सीतापुरा, मानसरोवर, सी स्कीम, मालवीय नगर, विद्याधर नगर, बनी पार्क, प्रताप नगर, राजा पार्क, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मोती डूंगरी, कूकस, हाथी गाँव और भी कईं अन्य स्थानों पर स्थित बस्तियों में कोविड-19 सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए एक लाख से भी अधिक लोगों में राशन किट का वितरण किया जा चुका है। प्रत्येक राशन किट में कम से कम एक हफ़्ते तक की भोजन आपूर्ति के लिए एक-एक किलो चावल व दाल, पांच किलो आटा, नमक, साबुन, सैनिटरी नैपकिन आदि वस्तुएं शामिल थीं। साथ ही साथ रॉबिंस ने कईं स्थानों पर स्थित पार्कों में फलों एवं फूलों का वृक्षारोपण भी किया और अन्य लोगों को पार्यवरण के रक्षा कार्य हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया इस महामारी के समय में स्वच्छता की महत्वता को समझते हुए कच्ची बस्ती की महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस भी बाँटे गए।भूखे लोगों तक पौष्टिक भोजन, खुला राशन, अन्य खाद्य सामग्री जैसे फल-सब्ज़ी व स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएँ आदि पहुंचाने के कार्य में रॉबिन हुड आर्मी लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि रॉबिन हुड आर्मी के जयपुर चैप्टर की शुरुआत 2014 में हुई थी और संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा जयपुर और आस पास के क्षेत्रों में अब तक लगभग 10 लाख 70 हज़ार जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्री बाँटी जा चुकी हैं।पंकज का कहना है कि मिशन 30M नागरिक समाज द्वारा सबसे बड़ा खाद्य राहत प्रयास है जिसके माध्यम से रॉबिन हुड आर्मी इस सेवा के लिए 10 देशों में व्यापारी समूह, पत्रकार समूह और स्वयंसेवक को एक साथ लाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक प्रभावित लोगों में से 03 करोड़ नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराएगा। हर RHA पहल की तरह ही प्रत्येक स्वयंसेवक अपने खाली समय में ऐसा करेगा.रॉबिन हुड आर्मी (RHA) एक स्वयंसेवी संगठन है जिसमें हजारों स्वंयसेवी, युवा, पेशेवर और वे नागरिक हैं जो भूख से लड़ने के लिए अपने खाली समय में सेवादान करते हैं – यह समूह अधिशेष भोजन रेस्तरां से एकत्र करता है और इसे ज़रूरतमंदों में वितरित करता है।रॉबिन हुड आर्मी एक शून्य कोष संगठन हैं, अर्थात किसी भी रूप में कोई आर्थिक सहायता स्वीकार नहीं करता।