इस वर्ष नवम्बर माह में तैयार होगा मीरपुर कालोनी का निर्माणाधीन पार्क !

रोजाना२४,पठानकोट,समीर गुप्ता : पठानकोट शहर के बीचों बीच स्थित मीरपुर कालोनी में वर्षोंं से बदहाल पड़ी सरकारी भूमि पर बनाए जा रहे शानदार पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा होनेे वाला है.विगत दिसम्बर माह में शुरू हुए इस पार्क का निर्माण कार्य कोरोना संकट के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था।चूंकि अब देश भर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसलिए इस पार्क का काम फिर से शुरू किया गया है.पार्क की भूमि को समतल करने का कार्य पूरा किया जा चुका है । फिलहाल पार्क के सौंदर्यीकरण और बुजुर्गों के बैठने के लिए बैंच लगवाने का कार्य निर्माणाधीन है ।

इस पार्क के बनने के बाद साथ लगते माडल टाऊन, चार मरला क्वार्टर, भारत नगर और मडंहट वासियोंं को भी इसका फायदा पहुंचेगा ।

पठानकोट नगर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे  इस पार्क के निर्माण कार्य पर लगभग 37 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.निगम का अनुमान है कि नवंबर  2020 तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.