रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के लाहल गांव में 28 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत उसके प्राथमिक संपर्क में आए 55 लोगों की प्रशासन द्वारा पहचान की गई वीरवार को ही स्वास्थ्य विभाग बीएमओ भरमौर की अगुवाई में गठित टीम द्वारा सूची तैयार कर प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई थी।
उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने बताया की 55 लोगों में से दो नूरपुर से व एक चंबा के मोहल्ला मुगला से हैं। 52 लोग भरमौर के स्थानीय गावों से संबंधित हैं दो लोग नूरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं इन्हें भी भरमौर में तुरंत प्रभाव से होम क्वारंटाइन कर दिया गया है ताकि संक्रमण की चेन को फैलने से रोका जा सके ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं। नमूनों की जांच की रिपोर्ट आने तक यह सभी लोग होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं और संबंधित गांव में आशा कार्यकर्ताओं को निगरानी अधिकारी के तौर पर कड़ी निगरानी के लिए नियुक्त कर दिया गया है.
उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने बताया कि होम क्वारंटाइन आदेशों की अवहेलना करने वाले को भारतीय दंड संहिता के तहत सेक्शन 269, 270, 271 और 188 के तहत मुकद्दमा दायर किया जाएगा, को बफर जॉन आगामी आदेशों तक घोषित कर दिया है।उपमंडल अधिकारी नागरिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है।
उधर खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि 27 जुलाई को लाहल में राजस्थान से लौटे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले 25 लोगों के सैम्पल लिए गए थे जिनमें से 17 की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि 8 लोगों के सैम्पल दोषपूर्ण होने के कारण उन 8 लोगों के सैम्पल आज दोबारा लिए गए हैं।उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को होली में लिए गए 34 सैम्पल में से 29 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है जबकि 5 की रिपोर्ट आनी शेष है।