प्रो० राम कुमार ने कैलुआ में किया राजकीय प्राथमिक पाठशाला का शुभारंभ


रोजाना24,ऊना : हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो० राम कुमार ने आज ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्रांम पंचायत बाथू के कैलुआ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बच्चों को स्कूल जाने के लिये लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करने पड़ती थी। अब इस स्कूल के खुल जाने से बच्चों को प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के लिये अपने गांव से दूर नहीं जाना पड़ेगा और उनका समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों की काफी लंबे समय से यह मांग थी जिसे सरकार ने आज पूरा किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ीकरण करने के लिये निरंतर प्रयासरत है।इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमल सैनी, बाथू के प्रधान केके राणा, शिक्षा उप निदेशक संदीप गुप्ता, डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौधान, कांगड़ा ऐग्रीकलचर बैंक के निदेशक कुलङ्क्षबद्र वेद सहित हरमेश सिंह राणा, कुलवंत मोहन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।