बढ़ेड़ा, मावा कहोलां और भद्रकाली में बने कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,चम्बाः  ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत मावा कहोलां के वार्ड नंबर 7 और ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामला आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संर्क्रमण की रोकथाम के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि बढेड़ा के वार्ड नंबर 2 में अध्याल मोहल्ला, मावा कहोलां के वार्ड नंबर 7 में अनीता कुमारी के घर से नारायण दत्त के घर तक के क्षेत्र और भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 में ब्रहमपुर से हरवाल तक जाने वाले रास्ते पर सीमा की दुकान से गुरदीता शर्मा के घर तक के क्षेत्र को कटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि बढ़ेड़ा के वार्ड नंबर 2 के शेष भाग सहित वार्ड नंबर 1,3,6 व 7, मावा कहोलों केे वार्ड नंबर 7 के शेष भाग और भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है।डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्र में 25 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी।