भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष का बड़ा आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं नशा माफिया के तार

रोजाना24,ऊना : आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह ठाकुर ने पूर्व विधायक सतपाल सत्ती की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करती अयी है। कोरोना महामारी के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती निरंतर जनता के बीच में रहे.चाहे कोरोना महामारी के चलते गरीब बस्तियों में राशन देना,फूड पैकेट्स देने तथा सैनिटाइजर व मास्क का वितरण करना हो प्रवासी मजदूरों को उना से उन्हें अपने घर पहुंचाना हो.

इस महामारी में वे जनता के साथ निरंतर खड़े रहे इस महामारी में जनता की सेवा में दिन रात भारतीय जनता पार्टी अपना योगदान दे रही है तथा ऊना विकासात्मक दृष्टि से ना पिछड़े उसके लिए भी सतपाल सत्ती निरंतर प्रयासरत हैं.

 उन्होंने कहा कि जरूरतमंदो को वित्तीय सहायता देने,सड़कों का नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण के अलावा ऊना में पीजीआई का काम आरंभ करवाना,आईओसीएल का डंप शुरू करवाना ऊना को आईएसबीटी स्तर का बस टर्मिनल और बसदेहड़ा को स्वस्थ की दृष्टि से स्वस्थ खंड घोषित करवाया।उनके प्रयासों के बदौलत ही अब हिमाचल की गाड़ियों को मेहतपुर टोल पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ता । 

उदयवीर सिंह ने इस दौरान कांग्रस  कार्यकर्ताओं पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पूर्व में कांग्रेस की सरकार थी तब खनन माफिया और नशा माफिया का बोलबाला था परन्तु वर्तमान में नशा माफिया के जितने भी केस पकड़े जाते है वह कांग्रेस के कार्यकर्ता ही के होते हैं .

उन्होंने कहा कि ऊना पेखुबेला में नशे की बड़ी खेप पकड़ी जाती है तो उस माफिया को संरक्षण देने के लिए विधायक की गाढ़ी वहां उपस्थित की थी विधायक के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस पर हमला क्यों किया था.उदयवीर सिंह ने कहा  कि ऊना की जनता जान चुकी है कि महामारी के दौरान सतपाल सत्ती आम लोगों के साथ खड़े हुए जबकि कांग्रेसी नेता इस दौरान नदारद रहे .