रोजाना24,ऊना : भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे ऊना-धमांदरी रोड का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सतपाल सत्ती ने शीतला माता मंदिर तथा लोअर अरनियाला क्षेत्रों में जल भराव की समस्या का निपटारा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से सड़क पर कई स्थानों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी पेश आती है। इसलिए अधिकारी विस्तृत योजना बनाकर उस पर अमल करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए भरपूर धन का प्रावधान कर रही है। ऊना में 150 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर सड़कें बनाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड तथा अन्य मदों के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सत्ती ने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं और प्रदेश सरकार द्वारा अपने स्तर पर तथा केंद्र सरकार की मदद से सड़कों को सुदृढ़ करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ऊना-धमांदरी सड़क की ऊंचाई बढ़ने के बाद बिजली की तारों की ऊंचाई कम हो गई है तथा तारें नीची होने के वजह से हादसों का अंदेशा रहता है। इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहले ही इस समस्या से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर बिजली के पोल भी किनारे पर होने हैं, जिसके लिए विभाग जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करे और इस कार्य को पूरा करे। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी संजीव अग्निहोत्री, एसडीओ केके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।