रोजाना24,ऊना : कोरोना संक्रमण के मामले आने के चलते बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत धुंधला के वार्ड नंबर 7 स्थित गांव धतोल में पवन कुमार सुपुत्र प्रेम चंद के घर से नसर दीन सुपुत्र मामदीन के घर तक के क्षेत्र और ऊना उपमंडल की ग्राम पंचायत सनोली के वार्ड नंबर 7 में रविकांत के घर से चमन लाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत के गोंदपुर जयचंद के वार्ड नंबर 5 में मैंसर्ज यंगमैन सिंथैटिसिस इंडस्ट्रीज को भी कोरोना संक्रमण का मामला आने के चलते कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धुुंधला के वार्ड नंबर 7 के शेष भाग, वार्ड नंबर 5 व वार्ड नंबर 8 गांव ननावीं और ग्राम पंचायत मलांगड़ के वार्ड नंबर 1 गांव नरहूं को बफर जोन बनाया गया है। डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में 13 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।