Site icon रोजाना 24

एक बीघा योजना में भूमि सुधार, पौधा रोपण तथा पशु शैड बनाने के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता -वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने आज थानाकलां के वार्ड नंबर 1 में संतोष कुमारी को विधानसभा क्षेत्र का पहला मस्ट्ररोल जारी किया और साथ ही संतोष कुमारी के भूमि सुधार कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने एक आम का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना छोटे किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है।  जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में किया। इस योजना के तहत लाभार्थी को भूमि सुधार, पौधा रोपण तथा पशु शैड  बनाने के लिए एक लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि महिला स्वयं सहायता समूह भूमि पर खेतीबाड़ी तथा सब्जी का उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेशभर में 5 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 1.50 लाख महिलाएं शामिल होंगी। जिसमें प्रत्येक लाभार्थी महिला को मनरेगा के तहत रोजगार पाने का अधिकार होगा। इसके अलावा महिलाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा पहाड़ी भूमि को समतल करने, पानी को चैनेलाइज करने, वर्मी कम्पोस्ट पिट स्थापित करने और बीज खरीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश  में 300 मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएगें तथा उन्हें राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया जाऐगा और अब तक 3 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों ने इस योजना में रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कृषि तथा पशुपालन गतिविधिओं के साथ जोड़ा जाऐगा । इस अवसर पर बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह उनके साथ उपस्थित रहे। 

????????????????????????????????????
Exit mobile version