रोजाना24, ऊना : जिलाधीश ऊना संदीप कुमार को रोटरी क्लब ने कोरोना संकट के बीच उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए कोरोना योद्धा के रूप में आज सम्मानित किया है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में डीसी ऊना संदीप कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश ने रोटरी क्लब का सम्मान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि कोरोना संकट से निपटने में जिला ऊना के बहुत से सामाजिक संगठनों का बहुमूल्य योगदान रहा है। रोटरी तथा इनरव्हील क्लब ने भी मुश्किल की घड़ी में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की, जिसके लिए जिला प्रशासन आभारी है। वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि डीसी ऊना संदीप कुमार ने कोरोना संकट के बीच फ्रंट फुट पर रहकर कार्य किया है, जिलावासियों का मनोबल बढ़ाया और जिला में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाएं बनाने का काम किया। जिला के बॉर्डर से करीब डेढ़ लाख लोग हिमाचल के विभिन्न हिस्सों के लिए गए, ट्रेन के माध्यम से हजारों लोग आए, जिन्हें बेहतर व्यवस्थाएं दी गई। वहीं राशन पहुंचाने का बेहतर कार्य ऊना जिला में जिलाधीश के नेतृत्व में किया गया है। उन्होंने कहा कि आज जिलाधीश को कोरोना योद्धा के रूप में क्लब की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार को 10 नेबुलाइजर मशीनें भी प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव आशीष शर्मा, एचएन चिटू, यशपाल ठाकुर, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा विशिष्ट, सुमन पुरी व शोभा सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।