ऊनाः ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर 6 का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित,कुठियाड़ी तथा नंदपुर गांव के कोरोना हॉटस्पॉट सूचि से बाहर

रोजाना24ऊनाः जिला ऊना में अब कुल 23 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद अंब उपमडंल ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर 6 में पक्का परोह-टटेहड़ा सड़क पर राजू के घर से शादी लाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि कटौहड़ कलां के वार्ड नंबर 1, 2, 4, 5, 7, 8, 9 व वार्ड नंबर 6 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।इसके अलावा ऊना उपमंडल के तहत आने वाली फ्रैंड्स कॉलोनी के वार्ड नंबर 1 के तहत आने वाले, पुरूषोतम के घर से राकेश वर्मा के घर तक तथा अनीता शर्मा के घर से विजय साहनी के घर के बीच की गली में आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर अनिल के घर के बाईं ओर खाली प्लॉट तक के क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर एक का शेष क्षेत्र बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में अब कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। 

उधर अंब उप मंडल के कुठियाड़ी गांव के वार्ड नंबर 5 तथा नंदपुर गांव के वार्ड नंबर दो को कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि 8 जून को दोनों गांवों में एक-एक कोरोना संक्रमण का मामले सामने आया था, जिसके बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। तदोपरांत कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट करने के बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अब इन दोनों क्षेत्रों में 23 जून से कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी। जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।