रोजाना24 : हि प्र सरकार के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दौरे पर हैं.इस दौरान वे ग्राम पंचायत कुगति तक गए व आज सायं भरमौर मुख्यालय पहुंच कर स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
उनके भरमौर पहुंचने से पूर्व मुख्यालय में कुछ हरकत होती दिखी.लगा कि शायद अब सरकार,प्रशासन व विभाग ने अपनी सुस्ती त्याग कर विकास कार्यों करवाने में गम्भीर हो गये हैं.लम्बे समय से भरमौर मुख्यालय की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए की बदहाल की दशा को सुधारने का कार्य शायद शुरू हो गया हो.सड़क पर गैंती,बेेलचा उठाये तो कुछ नालियां खोदते कर्मचारी दिखे तो लोगों तो भी यकीन महसूस होने लगा कि शायद नालियों को ठीक करने के बाद सड़क ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है.
लेकिन यह तो सब छलावा जैसा था वहां तैनात कुछ कर्मचारी बतिया रहे थे कि कोई ‘सैक्टरी’ आ रहा है इसलिए उन्हें बंद पड़ी नालियों को खोलने का काम दिया गया है.वर्ना हमारे विधायक तो रोज यहीं से गुजरते हैं.तब तो साहब ने कभी नालियां ठीक करने के लिए नहीं कहा.कर्मचारियों की दो दिन की मेहनत से नालियों की दशा में कोई बदलाव न होने से यह भी जाहिर हो गया कि वाकई सब कुछ दिखावा तो नहीं हो रहा है.
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से सड़क की दशा सुधारने की बातें हो रही हैं लेकिन सड़क के गड्डों को भरने तक का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा.जिस कारण पैदल यात्रियों,वाहन सवारों को तो समस्या है ही वाहनों की भी दुर्दशा हो रही है.लोगों ने प्रधान सचिव से मांग की है कि वे क्षेत्र के ठप्प पड़े विकास कार्यों को जमीनी स्तर पर लाने के लिए उचित कार्यवाही करें