Site icon रोजाना 24

अंतिम विशेष श्रमिक एक्सप्रैस से 1095 यात्री यूपी के लिए रवाना जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को स्टेशन पर दिए खाने-पीने के पैकेट, रैंडम सैंपलिंग भी हुई

रोजाना24,ऊना : लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को वापस भेजने की दिशा में आज जिला ऊना के अंब अंदौरा स्टेशन से 1095 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन आज शाम 6.15 बजे यूपी के लिए रवाना हुई, जिनमें 165 बच्चे भी शामिल हैं। रवाना होने से पहले जिला प्रशासन ऊना ने सभी यात्रियों को खाने के पैकेट तथा पानी की बोतलें प्रदान की। अंब रेलवे स्टेशन से ट्रेन के छूटते ही सभी अधिकारियों व स्टाफ ने यात्रियों का तालियां बजाकर यात्रियों का हौसला बढ़ाया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बसों के माध्यम से अंब पहुंचे श्रमिकों को प्लेटफॉर्म पर सैनिटाइज किया गया तथा उनकी थर्मल स्कैनिंग की गई। इसके बाद बारी-बारी से ट्रेन के अलग-अलग कोच में यात्रियों को बिठाया गया तथा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया गया। एहतियात के तौर पर कुछ यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग भी की गई।इस दौरान एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश, नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, एचएएस प्रोबेशनर गुंजीत सिंह चीमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इस ट्रेन में कांगड़ा जिला से 239, चंबा से 10, सोलन से 119, हमीरपुर से 105, कुल्लू से 17, सिरमौर से 70, यूना से 257, बिलासपुर से 111, शिमला से 50 तथा मंडी से 117 यात्री रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन के रुकने के लिए बरेली, शाहजहांपुर, गीतापुर, बुरबाल, गौंडा तथा गोरखपुर स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक फंसे हुए श्रमिकों को भेजने के लिए प्रबंध किए गए हैं। सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी की गई और ट्रेन को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों के लिए खाने के पैकेट का प्रबंध माता श्री चिंतपूर्णी ट्रस्ट की ओर से किया गया था। यात्रा के लिए लगभग दो हजार पैकेट यात्रियों को प्रदान किए गए।

Exit mobile version