रोजाना24,चम्बा :आज जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने से बाद से ही साइबर छात्र छाात्राएं इन्टरनेट पर अपने अपने परीक्षा परिणाम देखने में जुट गए.स्कूल के अध्यापकों ने भी अपने अपने विषय से विद्यार्थियों कि वार्षिक प्रगति रिपोर्ट जांची .
जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दो शिक्षा खंडों गरोला व भरमौर से विभिन्न स्कूलों में परीक्षा परीक्षा परिणाम मिला जुला रहा.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी के कुल 25 विद्यार्थियों में से 16 पास 4 की कम्पार्टमेंट व 5 अनुत्तीर्ण हुए.का गणेश कुमार 473 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा जबकि दीपिका 418 अंक लेकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रही.
रावमापा औरा में कुल 16 में से 4 उत्तीर्ण 7 की कम्पार्टमेंट व 5 अनुत्तीर्ण रहे.
रावमापा पूलन में कुल 33 विद्यार्थियों में से 27 उत्तीर्ण 5 सी कम्पार्टमेंट व एक अनुत्तीर्ण हुआ.स्कूल कि कुसमा देवी 422 अंक लेकर प्रथम व प्रदीप कौर 421 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.
रावमापा दुर्गेठी में कुल 21 में से 11 उत्तीर्ण 4 की कम्पार्टमेंट व 6 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे.स्कूल कि दामिनी 444 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही.
रावमापा रणूहकोठी में 23 में 8 विद्यार्थी उत्तीर्ण 5 सी कम्पार्टमेंट व 10 अनुत्तीर्ण रहे.वाणिज्य संकाय के राजीव ने 349 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया.जबकि आर्टस संकाय की प्रियंका ने 319 अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
रावमापा चन्हौता से कुल 20 में से 13 विद्यार्थी पास,3 की कम्पार्टमेंट व 4 उनुत्तीर्ण हुए.आर्टस संकाय से अमन कपूर ने 384 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान व वाणिज्य संकाय के अंकेश कुमार 364 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
रावमापा गरोला में 37 में से 19 पास 10 सी कम्पार्टमेंट व 8 अनुत्तीर्ण हुए कला संकाय की ममता नेे 390 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि वाणिज्य संकाय कि दीक्षा 368 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया.
रावमापा चोबिया में कुल 22 में से 10 विद्यार्थी पास हुए,7 की कम्पार्टमेंट व 5 अनुत्तीर्ण रहे.सुमना देवी 390 अंक लेकर प्रथम व नेहा 375 अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर रही.
रावमापा उल्लांसा के किला 7 में से 6 विद्यार्थी पास हुए जबकि 1 की कम्पार्टमेंट रही स्कूल में कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ.विपिन कुमार 328 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे.
रावमापा मांधा में कुल 41 में से 5 पास 12 कम्पार्टमेंट व 19 विद्यार्थी फेल हुए हैं.यहां सतीश कुमार ने 390 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है.
रावमापा भरमौर(कन्या) में कुल 54 में से 35 पास 8 की कम्पार्टमेंट व 11 छात्राएं फेल हुई हैं.ओजस्वी ने 433 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला व सुभा कुमारी ने 383 अंक प्राप्त दूसरा स्थान हासिल किया है.
रावमापा होली में कुल 81 में से 76 विद्यार्थी पास हुए 3 की कम्पार्टमेंट व 2 विद्यार्थी फेल हुए.प्रियंका 440 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही.
रावमापा भरमौर में कुल 95 में से 52 पास 11 की कम्पार्टमेंट व 32 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए.वाणिज्य संकाय की कविता 414 अंक लेकर स्कूल में प्रथम रही.
इस परीक्षा में जनजातीय उपमंडल के दो शिक्षा खंडों में रावमापा खणी का छात्र गणेश 473 अंकों के साथ प्रथम,रावमापा दुर्गेठी की दामिनी 444 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर व रावमापा होली की प्रिया 440 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लगातार मेहनत करते रहने की सलाह दी है.