रोजाना24,चम्बा : कोरोना काल में लोगों सी समस्याओं केे निवारण के लिए सलूणी उप मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचरियों को डलहौजी महिला मोर्चा अध्यक्ष सत्यमेव जयते ने फूल,मास्क व सैनिटाईजर देकर सम्मानित किया.मोर्चा की मंडलाध्यक्ष सत्यमेव जयते ने सलूणी उपमंडल की उपमंडलाधिकारी किरण भदाना,पुलिस उप अधीक्षक राम करण,तहसील कल्याण अधिकारी केसर सिंह,अघिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग स्वर्ण ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत विभाग अनूप रणौतरा,सीडीपीओ बालम राम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों व उनके तमाम कर्मचारियों को फूल,मास्क व सैनिटाईजर देकर सम्मानित किया.
सत्यमेव जयते ने कहा कि सम्मान के तौर दी गई यह चीजें भले ही कुछ रुपये मूल्य की हैं लेकिन यह उन सब अधिकारी,कर्मचारी वर्ग का मनोबल बढ़ाने के लिए हैं जो इस महामारी के बावजूद लोगों की सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान पिछले दो माह से जारी है.वे स्वयं यह मास्क तैयार कर लोगों को बांट रही हैं.अब तक 2500 से अधिक मास्क वे सिल कर बांट चुकी हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का ज्यादा जोखिम आवश्यक सेवाएं दे रहे कर्मचारी व अधिकारी उठा रहे हैं.जिन्हें हर रोज घर से बाहर जाकर लोगों को लिए कार्य करना पड़ रहा है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार व स्वास्थ्य विभाग को दिशानिर्देशों की पालना कर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनेंं व शारीरिक दूरी को नियम को कड़ाई से व्यवहार में लाएं.उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार को कोल्ड राहत फंड में भी लोगों को अपने सामर्थ्य ते अनुसार सहयोग करना होगा.
गौरतलब है कि सत्यमेव जयते के प्रयासों से मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली में चम्बा जिला में डलहौजी भाजपा मंडल में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज करवाई गई थी.उन्होंने करीब 600 लोगों को इस रैली में जोड़ा था.
इस दौरान उनके साथ भाजपा आईटी सैल के प्रतिनिधि व वक्फ बोर्ड कि प्रदेश सचिव सबीना भी मौजूद रहीं.