रोजाना24,भरमौर : गत दिवस 14 जून को स्वास्थ्य खंड भरमौर को तहत विभिन्न स्थानों से 19 लोगों के कोरोना संक्रमण सम्भावना के तहत सैम्पल लेकर जांच को लिए भेजे गए थे जांच में यह सभी नमूने कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.
खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने रिपोर्ट कि पुष्टि करते हुए कहा कि 14 जून तक भरमौर क्षेत्र से लिए गए सभी नमूने कोरोना नेगेटिव रहे हैं. क्षेत्र को लोग कोरोना को लेकर तनाव न लें विभाग हर संदिग्ध व्यक्ति कि जांच कर उसके नमूने लैब में भेज रहा है.उन्होंन लोगों से अपील की कि अब वक्त ज्यादा गम्भीरता से सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों को मानने कि है.उन्होंने कहा कि संक्रमण हमारे पड़ोस तक पहुंच चुका है ऐसे में लोगों को भूलकर भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी.बाजार में आवश्यकता पड़ने पर हर जाएं व घर या एक व्यक्ति ही बाजार जाए.बेवजह चीजों को न छुएं व न ही खुले में थूकें.
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि होम क्वारंटाइन जम्प करने वाले लोगों सी सूचना पुलिस व प्रशासन को जरूर दें क्योंकि होम क्वारंटाइन जम्प करने के कारण ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है.ऐसे लोग स्वयं को साथ साथ अन्य लोगों को लिए भी जोखिम पैदा कर रहे हैं.