रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भेड़ पालक की गिरने से मृत्यु हो गई है.प्राप्त जानकारी अनुसार जगदीश चंद उर्फ जोधा पुत्र नानकू राम गांव सियूणी डाकघर सराहन जिला चम्बा अपने चचेरे भाई राजिंदर कुमार के साथ ग्राम पंचायत बड़ग्रां की जोई धार पर भेड़ बकरियां चरा रहा था.इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गहरी खाई में जा गिरा.सिर में गहरी चोटें आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई.
रजिन्द्र कुमार ने बताया कि घटना 9 जून की है और अकेले होने के कारण वह जगदीश के शव को निकाल नहीं पाया जिस पर उसने ग्राम पंचायत बड़ग्रां के प्रधान काहन सिंह को फोन पर सहायता मांगी 10 जून को पंचायत के करीब दो दर्जन लोगों ने जगदीश के शव को गहरी खाई से निकाला चूंकि दुर्घटना बड़ग्रां से आगे करीब तीस किमी दूर जंगल में घटी थी इसलिए उसे भरमौर अस्पताल तक पहुंचाने में दो दिन का समय लग गया.
पुलिस जांच अधिकारी मनोज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
उधर राजस्व विभाग ने अस्पताल में पहुंच कर मृतक के परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत राशी प्रदान की है.