Site icon रोजाना 24

कोरोना भ्रान्ति को विराम,भरमौर उपमंडल से लिए सभी 16 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा जिला के विकास खंड मैहला के पियूहरा गांव में कोरोना के मामले सामने आने पर इसके साथ सटे विकास खंड भरमौर में भी संक्रमित मरीज की ट्रैक हिस्ट्री सामने आई थी. तो कुछ भरमौर उपमंडल के लोगों के इन मरीजों के सम्पर्क में आने बातें फैलने लगी जिससे पूरे उपमंडल में ऐसे लोगों व उनके पूरे गांव को कोरोना संक्रमित मान कर व्यवहार होना शुरू हो गया था.

स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए तमाम लोगों के सैम्पल 9 जून को ले लिए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

खंड चिकित्साधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि गत 9 जून को भरमौर स्वास्थ्य खंड के विभिन्न भागों से 16 लोगों के सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.लिहाजा भरमौर स्वास्थ्य खंड के लोग सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.लेकिन सावधानी लगातार बनाए रखें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग व साबुन से हाथ धोना अनिवार्य बनाएं.शारीरिक दूरी के नियम को न तोड़ें अगर कोई नजदीक आकर बात कर रहा है तो उसे विनम्रता से दूरी बनाए रखने व मास्क पहनने के लिए कहें.

 गौरतलब है कि पियूहरा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल व कंटैक्ट हिस्ट्री को लेकर गरोला व भरमौर मुख्यालय के साथ लगते गांव गगल में हलचल मच गई थी क्योंकि बताया जा रहा था कि यहां के लोगों का सम्पर्क कोरोना संक्रमित के साथ हुआ है.लोगों की संदेह भरी बातें सुन सुन कर एक युवक ने स्वयं स्वास्थ्य विभाग से उसका सैम्पल लेने के लिए कहा.

जांच के नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब भ्रान्तियों पर विराम लगेगा.

Exit mobile version