Site icon रोजाना 24

आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए उद्योगपति व बैंकों को बढ़ाना होगा तालमेल.

रोजाना24,ऊना : जिला उद्योग केंद्र के सौजन्य से आज ऊना में आत्म निर्भर भारत अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की।इस बैठक में उपायुक्त संदीप कुमार ने उद्योगपतियों को आत्म निर्भर भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी बैंकों से आए प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों को आपसी समन्वय बना कर आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का आहवान किया और उद्योगपतियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों का आहवान किया कि योग्य उद्योगपतियों की ऋण संबंधी समस्याओं का अविलंब  निपटारा सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान सुझाव व परामर्श बैंक के सर्किल हैड द्वारा उद्योगपतियों के कई प्रश्नों व ऋण संबन्धी समस्याओं का समाधान किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ऊना अंशुल धीमान, वृत प्रमुख पीएनबी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व जिला ऊना के उद्योगपति उपस्थित रहे।

Exit mobile version