रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के कबायली क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत चोबिया के मांडो गांव के युवक पर गत दिवस भालू ने हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया.घायल का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी अनुसार मनीष कुमार पुत्र सोघा राम निवासी गांव मांडो चारागाह गुड़ागर धार पर अपनी भेड़ बकरियां चरा रहा था.इस दौरान वहां एक मांद से अचानक निकली मादा भालू ने उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.मनीष ने भालू से डटकर मुकाबला किया और उसके चंगुल से निकल भागा.लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो चुका था.घायलावस्था में ही वह जंगल से सड़क तक करीब 7 किमी पैदल चला.
वन विभाग ने भी तत्परता दिखते हुए घायल के परिवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की हालांकि विभाग के पास फौरी राहत के लिए कोई बजट व्यवस्था नहीं होती.वन मंडलाधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि विभाग के वन रक्षक चमन चोबिया बीट, टेक सिंह वनरक्षक लाहल बीट,व बीओ भरमौर जितेंद्र कुमार की टीम घायल युवक की सहयता के लिए लगातार प्रायस कर रही है.उन्होंने कहा कि घायल युवक को विभाग की ओर से नियमानुसार मिलने वाली 1.5 लाख रुपये की सहायता राशी दिलवाने के लिए वन विभाग की टीम आज क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रवाना हो गई है ताकि वे अस्पताल प्रशासन से मेडिकल रिपोर्ट आदि प्राप्त कर जल्द राहत राशी जारी करवाई जा सके.उन्होंने कहा कि विभाग ऐसी पहल कर रहा है कि विभाग से सम्बंधित सहायता के लिए अधिकारी कर्मचारी स्वयं जरूरतमंद तक पहुंच रहे हैं.