रोजाना24,ऊनाः पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला ऊना के जाने वाले पर्यावरण विद ओसी शर्मा ने जिला प्रशासन की मदद से एक नई मुहिम शुरू की है। हरोली व ऊना को जोड़ने वाले रामपुर पुल के दोनों ओर बदहाल पौधों की देखभाल का बीड़ा ओसी शर्मा ने उठाया है। आज से इन पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बैंक से सेवानिवृत अधिकारी ओसी शर्मा ने कहा “रामपुर पुल के दोनों पर तरफ करीब 70 पौधे हैं, जो काफी खराब हालत में थे। पौधों के आस-पास काफी घास थी और मैंने मजदूरों की सहायता से इन पौधों की साफ-सफाई करवाई, तौलिए बनाए तथा उन्हें पानी दिया। इन पौधों को बचाने के लिए अब ट्री गार्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है, जो तीन-चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा।”ट्री गार्ड बनवाने का खर्च जिला प्रशासन ऊना उठा रहा है, ताकि इन पौधों को बचाया जा सके और उनकी सही देखभाल की जा सके। इस संबंध में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि आते-जाते उनकी नजर अक्सर इन बदहाल पौधों पर पड़ती थी और अब इन पौधों की देखभाल का जिम्मा ओसी शर्मा ने उठाया है। पर्यावरण दिवस पर पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाने का कार्य भी शुरू किया गया है। ओसी शर्मा को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।ओसी शर्मा ने लगाए हैं 3500 पौधे डीसी ने कहा कि ओसी शर्मा जिला ऊना के जाने-माने पर्यावरण विद है, जिनकी नेक नीयत और मेहनत सड़क के डिवाइडर के बीचों-बीच लगे फूलों के पौधे हैं। बचत भवन से लेकर रक्कड़ तक तथा बाबा बाल गेट तक उन्होंने 3500 पौधे लगाए हैं और उनकी देखभाल भी करते हैं। उनकी जितनी सराहना की जाए कम है।