रोजाना24,चम्बाः गत दिवस ढकोग-तुन्दाह सड़क मार्ग की चौड़ाई के कार्य में जुटे दो मजदूरों की चट्टानों के नीचे दबने से मृत्यु हो गई थी.जिनके शवों का भरमौर अस्पताल पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.जिसके बाद भरमौर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दस दस हजार की फौरी राहत जारी कर दी है.
घटना में कोई पुलिस कार्यवाही नहीं हुई है.बताया जा रहा है कि अजय कुमार निवासी गांव छतराण ग्राम पंचायत औरा व विजय निवासी नेपाल दोनों प्रधान स्थानीय ठेकेदार के पास ढकोग तुन्दाह सड़क मार्ग के कार्य में जुटे थे.घटना के वक्त वे ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग का कार्य कर रहे थे.वर्षा के कारण पहाड़ी की चट्टाने खिसकने की आवाज भी उन्हें कम्प्रैसर की आवाज के कारण सुनाई न दी और वे चट्टानों के नीचे दब गए.पुुलिस थाना प्रभारी भरमौर नीतिन चौहान नेे कहा कि इस मामले में किसी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं हुआ है क्योंकि सब दुर्घटनावश हुआ है।
लोनिवि अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित हो रहे इस सड़क निर्माण में ड्रिलिंग व ब्लास्टिंग का कार्य जोखिम पूर्ण होता है लेकिन इस दुर्घटना में किसी की गलती नहीं थी.