रोजाना24,ऊना : जिला ऊना के खड्ड स्थित कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन एक और कोविड-19 पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा मंडी में उपचाराधीन एक अन्य कोरोना पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें भी छुट्टी मिल गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि खड्ड से डिस्चार्ज किया गया व्यक्ति 17 मई को टैक्सी के माध्यम से मुम्बई से मैहतपुर बैरियर पर पहुंचा था और उसे उसी दिन सर्किट हाउस ऊना में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 22 मई को व्यक्ति का सैम्पल लिया और 24 मई को रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर, खड्ड में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के उपरांत 1 जून को फॉलोअप टेस्ट के दौरान उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से घर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि सही इलाज मिलने से मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को जा रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि कोविड देखभाल केंद्र खड्ड में अब तक चार कोरोना मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।