रोजाना24,ऊना : करोना महामारी से बचाव एवं इसके फैलाव की रोकथाम के लिए सभी राजस्व कार्यालय बंद कर दिए गए थे। अब 1 जून 2020 से पटवारखानों व कानूनगो कार्यालयों सहित सभी राजस्व कार्यालयों को पुन: खोला जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए राजस्व कार्यालयों में कामकाज पुन: आरंभ किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि इन कार्यालयों में सरकारी आदेश अनुसार सभी प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारी उपस्थित होंगे जबकि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोस्टर अनुसार 50 प्रतिशत के हिसाब से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे संबंधित कार्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने राजस्व कर्मियों और जनता से अपील की है कि उन्हें करोना वायरस के प्रति सतर्क रहते हुए निर्धारित हिदायतों की अनुपालना करनी है और अपने दैनिक कार्य भी निपटाने हैं। उन्होंने सभी का आहवान किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निर्धारित गाइडलाईन्स जैसे मास्क या फेस कवर का प्रयोग, हैंड वॉशिंग, सामाजिक दूरी, आरोग्य सेतु एप का प्रयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता, घर एवं कार्यस्थल की साफ-सफाई सहित अन्य सुरक्षात्मक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें।