एफसीआई ने जिला ऊना के किसानों से अब तक 7600 क्विंटल गेहूं खरीदा

रोजाना24,ऊनाः जिला ऊना के किसानों के लिए एफसीआई कांगड़ व जलग्रां सेंटर वरदान सिद्ध हो रहे हैं। अब तक जिला के इन दोनों सेंटर पर किसानों से 7600 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है और इसके उन्हें अच्छे दाम भी दिए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निदेशक कृषि डॉ. सुरेश कपूर ने कहा कि पहले किसान अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए होशियारपुर तथा पंजाब की अन्य मंडियों में ले जाया करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण जिला के किसानों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई।उन्होंने कहा कि एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर बग्गा तथा जिलाधीश ऊना संदीप कुमार के प्रयासों से एफसीआई के गोदामों पर किसानों से गेहूं की खरीद का कार्य शुरू हो पाया और इसके लिए उन्हें अच्छे दाम भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में लगभग 29 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खरीद की जाती है और इस वर्ष 60 हजार मीट्रिक टन पैदावार की उम्मीद की जा रही है। डॉ. कपूर ने कहा कि कृषि विभाग किसानों को लगातार सुविधा प्रदान कर रहा और विभाग की ओर से फसल की कटाई के लिए मजदूरों को पास भी जारी किए गए। उन्होंने कहा कि किसान कृषि संबंधी किसी भी परेशानी में विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।