Site icon रोजाना 24

लॉकडाउन की रियायतों के बीच तेज गति से पूर्ण करें विकास कार्यः सत्ती पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रोजाना24,ऊना : पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना सदर से पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें तय समय सीमा के भीतर इन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सत्ती ने कहा कि इन विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिल सके। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लॉकडाउन के दूसरे चरण के दौरान 20 अप्रैल से विकास कार्यों को निर्धारित हिदायतें का अनुसरण करते हुए पुनः शुरू करने की अनुमति दी है। इसलिए अधिकारी इन सभी कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मातृ-शिशु अस्पताल, 22 करोड़ से बनने वाले लघु सचिवालय ऊना, 3.33 करोड़ की लागत से परिधि गृह निर्माण, लगभग 3 करोड़ की लागत से वीवीपैट भवन, 8.31 करोड़ रुपए से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में बनने वाला ट्रॉमा सेंटर, 8.55 करोड़ से आईटीआई मैहतपुर, 7 करोड़ से आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक, 4 करोड़ से सीएचसी बसदेहड़ा के भवन तथा 1 करोड़ रुपए से आईआरबी बनगढ़ के बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण का कार्य शामिल है। सतपाल सत्ती ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं बसोली, बडेहर रायपुर सहोड़ा और संतोषगढ़ में 42 लाख रुपए खर्च करके चारदीवारी का निर्माण जबकि 1.50 करोड़ रुएप की लागत से राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं देहलां, अजौली, सासन, बसदेहड़ा व बहडाला  में अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लगभग 3.27 करोड़ से स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मियों हेतु सरकारी आवास निर्मित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version