रोजाना24,ऊना : हिल व्यू कॉलोनी, झलेड़ा निवासी 90 वर्षीय कमला शर्मा ने कोरोना से लड़ाई में 1 लाख रुपए का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि तहसीलदार प्रोबेशनर शिखा राणा ने यह चैक जिला प्रशासन ऊना की ओर से आज प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की कमला शर्मा की भावना का जिला प्रशासन दिल की गहराईयों से सम्मान करता है। वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है और जिला ऊना का प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर प्रशासन का साथ निभा रहा है। कमला शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ाई में बहुत अच्छा काम कर रही है। इसीलिए उन्होंने सीएम रिलीफ फंड में एक लाख रुपए देने की इच्छा जाहिर की थी। कमला शर्मा के पुत्र सत्यव्रत शर्मा ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में प्रत्येक जिलावासी को सहयोग करना चाहिए और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए, इसी में सभी की भलाई है।