Site icon रोजाना 24

हाॅटस्पाॅट से लौटने वालों के लिए जा रहे सैम्पल।

रोजाना24,चम्बा(भरमौर)ः लाॅक डाऊन के दूसरे चरण में घर लौटने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है। देश व प्रदेश के विभिन्न भागों से लौटे कुछ लोग कोरोना कैरियर बन कर लौटे हैं। ऐसे में सरकार कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रैडिंग को रोकने के लिए प्रदेश में लौटने वालों पर ‘निगाह’ बनाए हुए है।

चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में सामान्य क्षेत्रों से लौटकर होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के अलावा हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों से लौटे लोगों के कोरोना सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु भेजे जा रहे हैं। भरमौर में आज ग्राम पंचायत कुगति,हड़सर,प्रघाला,भरमौर,सचूईं में हाॅट स्फाॅट ईलाकों से लौटे लोगों के सैम्पल लिए गए।

मामले की पुष्टि करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि विभाग ने आज 41 नमूने एकत्रित किए हैं। इससे पूर्व लिए गए सभी 109 नमूनों की रिपोरंट नैगेटिव रही है। उन्होंनें कहा कि विभाग अपनी ओर से पूरी तरह मुस्तैद है। देश व प्रदेश के विभिन्न भागों से लोग लगातार भरमौर उपमंडल में पहुंच रहे हैं । ऐसे में इन लोगों के रैन्डम प्रक्रिया में सैम्पल लिए जा रहे हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस महामारी से बचने में हर व्यक्ति व बच्चे तक को घर पर रहने का सहयोग देना होगा। क्वारंटीन किए गए लोगों को 14 दिन की निर्धारित अवधि पूरी करनी आवश्यक है अन्यथा वे अपने परिवार को भी संक्रमित कर सकते हैं।

Exit mobile version