Site icon रोजाना 24

ग्रीन जोन में जाने के सपने देख रहे चम्बा जिला में मिले 2 लोग कोरोना पाॅजिटिव।

रोजाना24ः ग्रीन जोन में प्रवेश की तैयारी कर रहे हिमाचल प्रदेश को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस की दो पाॅजीटिव रिपोर्टों ने बड़ा झटका दिया है। गत दिवस कांगड़़ा जिला से कोरोना पाॅजिटिव का मामला सामने आया तो आज चम्बा जिला से दो मामले सामने आए हैं।

चंबा जिला के विकास खंड सलूणी के दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है। दोनों लोग गत दिनों जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र से लौटे थे। प्रशासन द्वारा इन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। जहां से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दोनों व्यक्तियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच हेतु मैडिकल काॅलेज टांडा भेजा गया था।चम्बा से भेजे गए टीएमसी कांगड़ा भेजे गए 42 में से 40 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि बद्दी से लौटे इन 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैै। सीएमओ चम्बा राजेश गुलेरी व उपायुक्त चम्बा ने मामले की पुष्टि की है.प्रशासन,स्वास्थ्य व पुलिस विभाग सक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री व उनकेे सम्पर्क में आए लोगों की जांंच करनेे में जुट गया है। संक्रमितों को उपचार के लिए मैडिकल काॅलेज टांडा ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version