Site icon रोजाना 24

एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूलों में छठी कक्षाओं के दाखिला परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जारी हुई नई तारीख।


रोजाना24,चम्बाः हिमाचल प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छठी कक्षाओं के दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रपत्र भरने की तारीख 30 अप्रैल 2020 थी। लॉकडाऊन के कारण घरों से बाहर नहीं निकल सके लिहाजा बहुत से अभिभावक यह प्रपत्र नहीं भर पाए हैं. लाॅकडाऊन के कारण इस संस्थान की राज्य सोसाइटी ने इस परीक्षा के लिए प्रॉस्पैक्ट बिक्री व परीक्षा दिनांक की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। संस्था के समन्वयक एवं प्रधानाचार्य एकलव्य आदर्श विद्यालय भरमौर विपिन शर्मा ने सूचना जारी करते हुए कहा कि इस परीक्षा के लिए सम्बंधित सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में यह परीक्षा प्रपत्र 30 मई तक प्राप्त किए जा सकेंगे व 30 मई ही इन्हें भरकर जमा करवाने की अन्तिम तारीख होगी। उन्होंने कहा कि दाखिला परीक्षा की तारीख 28 जून 2020 होगी.अभिभावक इस अवधि में बच्चों के परीक्षा प्रपत्र भरकर रोल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं.
दाखिला परीक्षा पहले 14 जून को होनी तय हुई थी लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए लागू लॉकडाऊन के कारण इसे 28 जून किया गया है.हिमाचल प्रदेश के लौहल स्पिति,किन्नौर,पांगी व भरमौर में स्थित इन स्कूलों में नये शैक्षणिक सत्र में छठी कक्षा में दाखिले के लिए होने वाली इस परीक्षा के सम्बंध मेंं यह फेरबदल किया गया है।

Exit mobile version