रोजाना24,शिमलाः कोरोना संकट हिमाचल प्रदेश में लौटने के इच्छुक देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे लोगों की वापिसी के लिए हिप्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओंकार शर्मा 9418230009 के हाथ जिम्मेदारी सौंपी है।इस कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने उन्हें राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।इसके अलावा निदेशक पर्यटन एवं सिविल एविएशन युनुस 8894035375 को राज्य ज्वाईंट नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा सरकार विभिन्न राज्यों के लिए आठ अन्य अधिकारी भी नियुक्त किए हैं जो कि सम्बंधित राज्य से हिप्र में लौटने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित कर जांच करेंगे।प्रशासनिक अधिकारी,सचिव आईपीआर,एलएसी,यूडी,टीसीपी व ईएनवी, एस एंड टी रजनीश 8800300999 को हरियाणा नई दिल्ली व एनसीआर के लोगों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।प्रशासनिक अधिकारी,सचिव एफ एंड एच अक्षय सूद 9418815217 को तमिलनाडू,तेलंगाना,जम्मू कश्मीर,लद्दाख व आंध्रप्रदेश राज्यों से हिप्र में आने वाले लोगों के लिए,आईएएस सचिव आयुर्वेद जीके श्रीवास्तव 8920525077 को उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,बिहार,झारखंड,छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए,आईएएस निदेशक ऊर्जा मानसी सहाय ठाकुर 9418236777 को महाराष्ट्र,कर्नाटक,केरल,गोआ,लक्षदीप,अंडेमान निकोबार व पुड्डूचेरी के लिए,आईएएस निदेशक ग्रामीण विकास,पंचायती राज ललित जैन 8627913120 को पंजाब, चंंडीगढ़, मोहाली (ट्राईसिटी) के लिए,आईएएस विशेष सचिव हेमराज बैरवा 9418797986 को राजस्थान,गुजरात व मध्यप्रदेश के लिए,निदेशक हिप्र पाॅवर काॅरपोरेशन मनमोहन शर्मा 9418074123 को आसाम,अरुणाचल प्रदेश,मेघालय,मणिपुर,मिजोरम,नागालैंड,त्रिपुरा के लिए व निदेशक एलिमेंटरी एजुकेशन रोहित जम्वाल 9418989000 को पश्चिम बंगाल,सिक्किम व उड़ीसा के लिए नोडल अ्धिकारी नियुक्त किया गया है।
सम्बंधित राज्यों के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के दूरभाष नम्बर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश से कोई भी दूसरे राज्य में फंसा है तो सम्पर्क कर सकते हैं।यह अधिकारी अ्न्य राज्यों से हिमाचल लौटने के आवेदनों पर उस राज्य के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की पड़ताल करेंगे। जिसके बाद पात्र लोगों के लौटने के लिए निजि या सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी देखेंंगे।