Site icon रोजाना 24

पांगी के 300 लोगों को बसों से घर पहुंचाने की हो रही कोशिश-जियालाल कपूर

रोजाना24,चम्बाः लॉक डाउन वह कर्फ्यू की वजह से चंबा में फंसे हुए पांगी वासियों को चंबा से पांगी उपमंडल भेजने के लिए उचित प्रावधान किया जा रहा है, लोगों को वापस पांगी पहुंचाने जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं, कि जल्द से जल्द पांगी निवासियों को पथ परिवहन निगम की बसों से बाया मनाली से भेजा जाए।
विधायक जियालाल कपूर ने भरमौर में जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि पांगी उप मंडल के करीब 300 लोग चंबा में विभिन्न स्थानों पर फंसे पड़े हैं।इन लोगों की घर वापसी के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट नहीं हो पाई जिस वजह से किलाड़ में फंसे हुए मरीजों को चंबा इलाज के लिए नहीं ला पाए जैसे ही मौसम साफ होता है, फ्लाइट के माध्यम से इन मरीजों को चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु लाया जाएगा तथा भुंतर से भी मरीज को किलाड़ पहुंचाया जाएगा ।
भरमौर मुख्यालय में उन्होंने प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और बताया कि भरमौर उपमंडल तथा पांगी में आवश्यक खाद्यान्न सामग्री का उचित भंडार है । भरमौर उपमंडल में लॉक डाउन व कर्फ्यू की वजह से फंसे प्रवासी कामगारों को आवश्यक खाद्य सामग्री की किटें भी समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है,और मास्क वितरण का कार्य भी किया जा रहा है । इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार से चर्चा करते हुए कहा भरमौर उपमंडल विभिन्न विकासात्मक कार्यों को जल्द आरंभ करवाया जाए। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल के तहत 40 विभिन्न कार्यों को पुनः आरंभ करने की जिला प्रशासन से अनुमति प्रदान की गई है, जिसके तहत 12 कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पुनः आरंभ कर दिए गए हैं और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भरमौर के भवन का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि इन तमाम कार्य स्थलों पर सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि गाइडलाइन की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाई जाए।

Exit mobile version