Site icon रोजाना 24

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी तैनात, 1077 पर करें काॅल।

रोजाना24,चम्बाः उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी  विवेक भाटिया ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोविड – 19 वायरस के संक्रमण से  एहतियात व बचाव के तौर पर जारी लॉकडाउन  के दौरान  60 वर्ष की आयु से अधिक वृद्धजनों की सुविधा के लिए जिला कल्याण अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  विभाग की निगरानी में जिले की समस्त तहसीलों में नोडल अधिकारी  नियुक्त किए गए हैं ।
“पेंशन प्राप्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और घरेलू समस्याओं के समाधान के लिए वृद्धजन इन अधिकारियों से करें संपर्क “
इनमें तहसील कल्याण अधिकारी चंबा (मोबाइल नंबर 9418064416),  तहसील कल्याण अधिकारी भटियात  (मोबाइल नंबर 9805105876), तहसील कल्याण अधिकारी चुराह  (मोबाइल नंबर 8219468274), तहसील कल्याण अधिकारी सलूणी (मोबाइल नंबर 8894167515),तहसील कल्याण अधिकारी डलहौजी (मोबाइल नंबर 9805418506), तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर (मोबाइल नंबर 9805397933) और तहसील कल्याण अधिकारी पांगी (मोबाइल नंबर 8988384480) शामिल हैं। 

इसके अलावा कोविड19 कर्फ्यू के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को पेश आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए सरकार ने टोल फ्री नम्बप 1077 जारी किया है।
तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को अगर कहीं भी किसी भी वक्त कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे स्वयं या नजदीक किसी भी व्यक्ति के माध्यम से 1077 नम्बर पर भी कॉल कर सकते हैं.उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी.

Exit mobile version