Site icon रोजाना 24

जालसू के बाद अब इंद्रहार जोत व तुंदाह से भरमौर पहुंचेंगे गद्दी व गुज्जर समुदाय के लोग !

रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर उपमंडलाधिकारी भरमौर ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर की सीमाओं पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का पहरा बिठाया है बावजूद इसके लोग भरमौर की सीमाओं में दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं.हाल ही में होली में 13 व दुर्गेठी में 2 लोग बिना कर्फ्यू पास के पकड़े गए हैं.

इन्हें पृथक आवास केंद्र में रखने के साथ साथ पुलिस ने इनके विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया है.

सरकार प्रशासन की इतनी सख्ती के बावजूद लोग अपने घर पहुंचने का मोह नहीं छोड़ रहे.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर की सीमाएं कांगड़ा व लौहल स्पिति जिला से जुड़ी हैं.लाहुल स्पीति जिला से जोड़ने वाले जोत अभी बर्फ के कारण बंद हैं लेकिन कांगड़ा जिला से जुड़े रास्ते जालसू व इंद्रहार  जोत मार्गों से लोगों ने क्षेत्र में दस्तक देना शुरू कर दिया है.जालसू जोत से होली पहुंचने वाले लोगों को तो प्रशासन ने स्क्रीनिंग कर क्वार्टाईन कर दिया है लेकिन अब धर्मशाला से त्रियुंड होकर इंद्रहार,कुंडली,तोरल जोत पार कर भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत क्वारसी पहुंचने वाले भेड़ पालकों के लौटने का वक्त भी हो गया है.देर सवेर वे भी इन जोत मार्गों को पार कर भरमौर क्षेत्र में दाखिल हो सकते हैं. वहीं भेड़ पालकों की आड़ में अन्य लोग भी भरमौर की सीमाओं में प्रवेश कर सकते हैं.ऐसे में पंचायत के लोगों ने प्रशासन से समय रहते आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

उधर ग्राम पंचायत तुंदाह के प्रधान तिलक राज ने प्रशासन को पत्र लिख कर अवगत करवाया है कि तुंदाह के जंगलों में गुजर समुदाय के लोग पंजाब से यहां पहुंचने वाले हैं.यह लोग लिहल बेल्ज से जंगलों के रास्तों से पहुंचते हैं.उन्होंने कहा कि बिना जांच के उनका यहां पहुंचना जोखिम भरा हो सकता है.उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस वर्ष यहां गुज्जर समुदाय को आने से रोका जाए.उधर ग्राम पंचायत सियूंर के प्रधान दुनी चंद व ग्राम पंचायत सचूईं की प्रधान अंजना ठाकुर ने कहा है कि कुकड़ू का कंढा में गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुधन के साथ पहुंचते हैं.जो कि मुख्यालय में दूध की आपूर्ति करते हैं.ऐसे में स्थानीय लोग उनके सीधे सम्पर्क में आ जाते हैं.ऐसे में अगर इनमें से एक व्यक्ति भी कोरोना से संंक्रमित निकल तो हालात बिगड़ सकते हैैं. प्रशासन इस मामले में भी समय रहते उचित कदम उठाए हो सके तो उन्हे इस वर्ष यहां न आने दिया जाए.क्योंकि कोरोना से लड़ाई अभी लम्बी चलने वाली है ऐसे में एक चूक लोगों पर भारी पड़ सकती है.

इस बारे में उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि इंद्रहार पास से भेडपालकों की आवाजाही शुरू होने पर नजर रखी जा रही है.वहीं तुंदाह तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर वन विभाग,पुलिस व स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने स्थानों पर यथावत बने रहें.

Exit mobile version