रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में बिना कर्फ्यू पास के पहुंचे हुए 15 लोगों पर प्रशासन ने एफ आई आर दर्ज करवाई है, यह जानकारी उपमंडला अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने देते हुए कहा कि 13 लोगों ने होली क्षेत्र के जालसू दर्रे को पार कर भरमौर उप मंडल में प्रवेश किया था तथा 2 लोगों को भरमौर के प्रवेश द्वार दुर्गठी स्क्रीनिंग चेक पोस्ट पर तैनात टीम ने जांच के उपरांत बिना कर्फ्यू पास के पाया, इन पोस्टों पर तैनात रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों ने छानबीन के उपरांत प्रशासन को अवगत करवाया और प्रशासन ने कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इन लोगों पर आईपीसी की धारा 188 व 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, और इन्हें मेडिकल चेकअप के बाद बफर क्वारंटीन केंद्र होली व भरमौर में भेजा गया है जहां यह 28 दिन की निगरानी में रहेंगे,
उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि बाहरी जिलों व राज्यों से बिना कर्फ्यू पास के आने वाले लोगों को 28 दिन के लिए भरमौर के विभिन्न बफर क्वारंटीन केंद्रों में निगरानी हेतु रखा जाएगा |
उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को व उसके बाद भरमौर उप मंडल में आए हुए लोगों को भी 28दिन की अवधि के लिए ऑरेंज होम क्वारंटाइन किया जाएगा | इसके लिए पंचायतों में निगरानी समितियां गठित की गई है जिसमें संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, पटवार सर्कल के पटवारी, संबंधित पंचायत के प्रधान, व वार्ड मेंबर निगरानी समिति के सदस्य होंगे | यह लोग प्रतिदिन निगरानी में रखे लोगों की दो बार देखरेख करेंगे,ऑरेंज होम क्वारंटाइन के नियमों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे, रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को तथा हेल्थ स्क्रीनिंग टीम को व बफर क्वारंटीन केंद्र के स्टॉफ को पी पी ई किटें उपलब्ध करवाई जाएंगी.