राजनगर और रुपणी पंचायतों के लोगों ने कैंद्र व प्रदेश सरकार के राहत कोषों में दिया दान।

रोजाना24ः कोरोना लड़ाई लड़ने के लिए सहयोग करने वाले दानवीरों की श्रृंखला में जिला के चंबा विकासखंड की राजनगर और रुपणी पंचायतों के लोग भी शामिल हो गए हैं। इन दोनों पंचायतों के लोगों ने सामूहिक तौर पर केंद्र और राज्य सरकार के कोविड फंड के अलावा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को भी सहायता राशि दी है।  इन लोगों की ओर से आज सेवानिवृत्त सहायक अभियंता नरेंद्र ठाकुर, पूर्व सैनिक सूबेदार ओमप्रकाश कोतवाल, सेवानिवृत  पुलिस इंस्पेक्टर ओंकार चौहान और सेवानिवृत्त हेल्थ एजुकेटर सुरेंद्र पाल ठाकुर ने उपायुक्त विवेक भाटिया को मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए 50,000 जबकि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए 15, 000 की राशि के चेक भेंट किए।  इन्होंने उपायुक्त को अवगत करते हुए ये भी बताया कि इन दोनों पंचायतों के लोगों की ओर से 1 लाख की सहायता राशि प्रधानमंत्री कोविड फंड को भी भेज दी गई है।  उपायुक्त ने दोनों पंचायतों के बाशिंदों का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में इस तरह का योगदान अत्यंत ही अनुकरणीय है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।