गुरू जी घर पर पहुंचाएंगे मिड डे मील का राशन।

रोजाना24,चम्बाः लाॅकडाऊन के दौरान स्कूल बंद हैं ऐसे में सरकारी स्कूलों पड़ने वाले बच्चे मिड डे मील से भी वंचित हैं।सरकार चाहती है कि प्राईमरी व अप्पर प्राईमरी कक्षाओं के बच्चों को मिलने वाला मिड डे मील का राशन उन्हें हर हाल में दिया जाना चाहिए।इस संदर्भ में आज प्रा. शिक्षा उपनिदेशक चम्बा ने जिला के सभी प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को सूचित करते हुए कहा है कि लाॅकडाऊन अवधि से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक का मिड डे मील का कच्चा राशन प्राईमरी व अप्पर प्राईमरी के बच्चों को उनके घर पर जाकर दिया जाए। मिड डे मील का राशन पहुंचाने का कार्य़ सम्बंधित स्कूलों के अध्यापक ही करेंगे व मिड डे मील कार्यकर्ता भी इस कार्य में उनका सहयोग करेंगी।

25 बच्चों तक एक अध्यापक,26 से 60 बच्चों के लिए 2 अध्यापक व 61 से 90 बच्चों के लिए राशन पहुंचाने के लिए 3 अध्यापकों की ड्यूटी होगी।इस कार्य में शामिल मिड डे मील वर्कर का भोजन पकाने का मानदेय उनके बैंक खाता में जमा करवा दिया जाएगा।

राशन प्राप्त करनेे के लिए अ्भिभावकों को स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा।बच्चों के घरों तक राशन पहुंचाने के दौरान कोविड 19 के लिए निर्धारित नियमों सोशल डिस्टैंसिंग,पैैक सामग्री की सैनिटाईजेशन,मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू रहेगी।