Site icon रोजाना 24

जिला प्रशासन का राहत भरा निर्णय,घर पर मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन।

रोजाना24,चम्बाः कर्फ्यू में बंधे वरिष्ठ नागरिकों के लिए चम्बा जिला प्रशासन ने राहत दिलाने वाला फैसला लिया है। जिला के बुजुर्ग लोगों को अपनी पैंशन लेने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा। चंबा जिला के 40342 सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की 14 करोड रुपए की पेंशन राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लाभार्थियों के अकाउंट में डाल दी गई है जिसे डाक विभाग द्वारा वितरित किया जाना है। इन पेंशन धारकों में 3071 नए  पेंशन धारक भी शामिल हैं। सभी पेंशन धारकों को पेंशन का भुगतान उनके घर द्वार पर समय पर हो सके,  इसको लेकर उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत  एक आदेश भी जारी कर दिया है।  आदेश में अधीक्षक डाक विभाग को पेंशन का भुगतान समयबद्ध तरीके से पेंशन धारकों को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है। चूंकि इस समय जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को उनके कार्य निष्पादन में बाधा उत्पन्न करेगा तो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-51 के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Exit mobile version