हर घर बनेगा पाठशालाःलाॅकडाउन में ऑनलाईन पढ़ाई होगी शुरू।

रोजाना24,शिमलाः हिप्र में कर्फ्यू के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। प्रदेश सरकार ने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए प्रयास कर रही है.इस कड़ी मेेंं उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी उच्च शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि अगले दो दिनों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को हर घर बनेगा पाठशाला के तहत ऑनलाईन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा कर अध्ययन शुुरू करवायें.निदेशालय ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

योजना के अनुसार सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाएंगे जिसमें सभी विषयों के अध्यापक शामिल किए जाएंगे.इस ग्रुप से प्रधानाचार्य अध्यापकों को निर्देशित करेंगे।सभी विषय अध्यापक भी अपने अपने विषय का ग्रुप बनाएंगे जिसमें उस विषय के अध्यापक व विद्यार्थी शामिल होंगे.विषय का अध्यापक ग्रुप के लिए 30 से 40 मिनट की शिक्षण सामग्री ग्रुप में सांझा करेगा। यह सामग्री वीडियो व टेक्सट के रूप में होगी .

जिन छात्र छात्राओं के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं हैं उनके लिए संस्थान के मुखिया स्वयसिद्धम पोर्टल,एनसीईआरटी अथवा यूट्यूब से डाऊनलोड कर अध्यापकों के मा्ध्यम से घर तक पहुंचाएंगे.

उपशिक्षा निदेशकों ने आज सभी स्कूल प्रभारियों को इ्स संदर्भ में सूचना जारी कर जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।खंड शिक्षा अधिकारियों को को आगामी दो दिनों में इसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि योजना लागू करने में किसी भी स्तर पर ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के लिए हर रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक व ग्रीष्मकाल अवकाश वाले स्कूलों के लिए यह शैक्षणिक सत्र सुबह 09 बजे सै दोपहर 12 बजे तक रहेगा।