Site icon रोजाना 24

वीरांगनाएंःमाँ-बेटी एक साथ कर रहीं कोरोना से युद्ध.

रोजाना24ः कोरोना वायरस कोविड 19 से लड़ने में विकसित देश भी शिथिल हो रहे हैं.परन्तु हमारे देश के स्वास्थ्य रक्षक कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए दिनरात अपनी जान जोखिम में डाल कर लड़ रहे हैं.कोरोना वायरस से लड़ रहे इन युद्ध वीरों में शामिल मां बेटी की जोड़ी मिसाल पेश कर रही है.जनजातीय क्षेत्र भरमौर के नागरिक चिकित्सालय के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र गरीमा में महिला स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर अढाई दशकों से सेवा दे रही दिलया रानी इन दिनों कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के अभियान पर ड्यूटी कर रही हैं.और उनके इस कार्य में उनकी अपनी डॉक्टर बेटी नीतिका राणा भी साथ हैं.नीतिका राणा भी नागरिक अस्पताल भरमौर में बतौर चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं.मां बेटी हर रोज कोरोना के कहर से बचाने के लिए ड्यूटी पर निकल जाती हैं.बेटी के के नेतृत्व में कार्य करने पर दिलया रानी गौरवान्वित महसूस करती हैं.स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव गांव जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज ग्राम पंचायत गरीमा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें मां बेटी एक साथ लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए उनकी स्वास्थ्य जांच करती दिखीं.

भरमौर उपमंडल के मलकौता गांव की इन वीरांगनाओं के मधुर व्यवहार व कुशल कार्यशैली से हर कोई परिचित है.खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा का कहना है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी दिलया रानी विभाग के वरिष्ठतम कर्मचारियों में से हैं और विषम परिस्थितियों में भी ड्यूटी निभाने में अग्रणी भूमिका में रहती हैं.वहीं डाॅ नीतिका राणा भी उन्हीं की तरह ड्यूटी के लिए समर्पित हैं .उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड19 से लड़ाई में दोनों एक साथ अपना योगदान दे रही हैं जो कि सराहनीय है.

लोगों की चिकित्सीय जांच करती डाॅ नीतिका राणा,उनकी माता एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी दिलया रानी उनके पीछे विभागीय ड्रैस में दिख रही हैं.
Exit mobile version