Site icon रोजाना 24

राहत कार्यःखाद्य वस्तु व सब्जी विक्रेता दुकानों पर लगानी होगी मुल्य सूचि .

रोजाना24,चम्बाः भरमौर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में फंसे हुए बाहरी क्षेत्रों के कामगारों एवं लोगों को जिन्हें लॉक डाउन के कारण भोजन व अन्य वस्तुओं की दरकार है,लिहाजा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने इनकी मौजूदा स्थिति सूचि तैयार करने के लिए खंड विकास अधिकारी भरमौर को आदेश जारी किए।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु गठित उपमंडल स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल भरमौर से डिस्चार्ज होने वाले रोगियों की डिस्चार्ज स्लिप ही कर्फ्यू के दौरान घर जाने के लिए मान्य पास होगा।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने थाना प्रभारी भरमौर को निर्देश जारी किए हैं कि धारा 144 सीआरपीसी के तहत, भरमौर उपमंडल में आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने वाले स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, विद्युत विभाग, वन, पशुपालन आदि विभागों के कर्मियों को ड्यूटी पर जाने में छूट प्राप्त रहेगीस्वास्थ्य विभाग भरमौर द्वारा समन्वय समिति के सदस्यों व आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मियों को मास्क तथा सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाएंगे | मौसम के खुलते ही और भरमौर के सार्वजनिक स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी सुनिश्चित बनाया जाएगा | निरीक्षक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति भरमौर दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं की मूल्य सूची व कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखेंगे | बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित शर्मा, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज, सब डिविजनल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर अनिल गर्ग, तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद, नायब तहसीलदार बालकृष्ण, थाना प्रभारी नितिन चौहान, इंस्पेक्टरफूड एंड सिविल सप्लाई मयंक भी मौजूद रहे।

Exit mobile version